दंतेवाड़ा/रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के मां दंतेश्वरी मंदिर में नए साल के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ पहुँचने लगी थी. दंतेश्वरी मंदिर में हर साल नए साल के दिन और दूसरे बड़े अवसरों पर काफी भीड़ देखी जाती है। जिसके मद्देनज़र मंदिर संचालकों ने विशेष प्रबंध किया गया है. दंतेश्वरी मंदिर में नियमित अनुष्ठानों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मंदिर में पर्याप्त संख्या में पुजारियों के साथ-साथ सेवकों को भी रखा गया है।
नए साल के लिए मंदिरो में खास इंतजाम
ट्रस्ट के अनुसार खीर पुरी के साथ ही विशेष भंडारे की भी व्यवस्था की जा रही है। रायपुर के कई मंदिरों में नए साल पर खासी भीड़ रहती है। दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ पूरे साल भर रहती है, लेकिन नए वर्ष के अवसर पर माता के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। इनमें से कुछ भक्त ऐसे होते हैं जो पैदल ही माता के दर्शन के लिए कई कोस दूर से आते हैं। भक्तों की माने तो माता के दर्शन करने के लिए पैदल जाने पर उन्हें जरा भी कष्ट नहीं होता। इधर भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवानों की तैनाती करने के साथ ही टेंपल कमिटी ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.