गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती, रायपुरवासियों को 1174 रु. में ही

नई दिल्ली/रायपुर: तीन बड़े राज्यों में चुनाव करीब आते ही केंद्र सरकार ने वोटरों को साधने का प्रयास शुरू कर दिया है. 2024 में लोकसभा का भी चुनाव है. मंगलवार को केंद्र सरकार ने देश के 33 करोड़ रसोई गैस प्रति सिलेंडर दाम 200 रुपए कम करने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, केंद ने देश में 75 लाख नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी करने का फैसला किया है। इस तरह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

रायपुर में गैस 1174 रु. में ही, 200 रु. सब्सिडी खाते में

केंद्र सरकार नें रसोई गैस की कीमत 200 रुपए तक कम की है, लेकिन अभी उपभोक्ताओं को 1174 रुपए गैस का भुगतान करना होगा। उभोक्ताओं के खाते में कम हुए 200 रुपए अब सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। बता दें कि अभी गैस की कीमत 1174 रुपए है, जिसमें 61 सब्सिडी आती थी। अब 200 रुपए की सब्सिडी अतिरिक्त जुड़कर खाते में आएगी। इसी तरह उज्जवला गैस कनेक्शनधारियों को 1174 रुपए में गैस मिलती थी। 200 रुपए सब्सिडी आती थी। अब वह 400 रुपए तक आएगी।

क्या कहते हैं रायपुरियंस

सीमा सिंह, रायपुर

रायपुर के अमलीडीह निवासी सीमा सिंह कहती हैं कि सिलेंडर के दाम कम होने पर सभी लोगों के साथ हमें भी बहुत खुशी है. हर महीने दाम बढ़ते ही जा रहे थे और अब सरकार ने दाम कम किया है. इसे हमें काफी फायदा होगा क्योंकि सिलेंडर के दाम कम होने से बचने वाले पैसे का इस्तेमाल हम लोग भविष्य में किसी और जरुरत की जगह कर पाएंगे. इससे किचन का बजट कम पड़ेगा.


संतोषी वर्मा, रायपुर

रायपुर के तेलीबांधा निवासी संतोषी वर्मा गैस के दाम कम होने पर चेहेरे पर मुस्कान लिए कहती हैं कि मैं एक मध्यम वर्गीय महिला हूँ, आज गैस के दाम में कमी होने से मुझे काफी ज्यादा खुशी हो रही है, क्योंकि मध्यम वर्ग के लिए एक गैस का सिलेंडर भरवाना काफी ज्यादा मुश्किल होता था। पहले गैस के दाम 1200 रुपए थे, दाम इतने ज्यादा होने से हमे काफी ज्यादा परेशानी होती थी। गैस के दाम कम होने पर हम मध्यम वर्गीय परिवार को काफी ज्यादा राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *