रायपुर : छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के द्वितीय और अंतिम चरण का मतदान होना है. लिहाजा 15 नवम्बर को शाम 5 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार थम गया. ऐसे में लॉ एंड आर्डर को लेकर प्रसाशन सतर्क है। लेकिन असामाजिक तत्व प्रशासन को लगातार चैलेंज करते रहते हैं।
कोतवाली पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार बीते रात (यानी बुधवार रात) बैरनबाजार निवासी विक्रम बोय के घर राहुल चंदानी और सचिन मेघनी समेत 2 और लोग जबरदस्ती घुस गए। जिसके बाद आरोपियों ने पीडित के परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
स्थानीय विधायक से मिले आरोपी
पीड़ित विक्रम बोय ने अरपा सन्देश से बातचीत में बताया कि देर रात कुछ लोग घर पर आये और घर में तोड़फोड़ करने लगे. जिसके बाद बस्ती वालों की सहायता से उन्हें भगाया गया. पीड़ित विक्रम बोय ने बताया कि घटना के बाद वे दूर चौक पर स्थानीय विधायक से कार में बातचीत करते दिखे. जिससे लगता है यह हमला बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कराया गया है. उन्होंने बताया कि चौक पर स्थानीय विधायक से मिलते आरोपियों का वीडियो बनाया गया है. जिसके आधार पर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया. वहीँ टीसीपी24 में छपी रिपोर्ट के अनुसार यह भाजपा के वरिष्ठ नेता के कार्यकर्ताओं ने किया है। यहाँ देखें रिपोर्ट
पीड़ित विक्रम बोय और उसकी मां ने क्या कुछ कहा यहाँ देखिये…