रायपुर: CGPSC(छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए राजधानी रायपुर स्थित “युवा” संस्था फ्री टेस्ट सीरीज लॉन्च किया है. “युवा” संस्था के संस्थापक एम. राजीव ने बताया कि आने वाले CGPSCको ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था “युवा”, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने तैयारी को परखने और उसमें सुधार करने हेतु पूर्णतः निःशुल्क ऑनलाइन मॉडल टेस्ट सीरीज प्रारंभ कर रही है। इसी कड़ी में 19 नवंबर (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था (Indian Polity) विषय पर ऑनलाइन मॉडल टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे हो सकते हैं शामिल
ऑनलाइन मॉडल टेस्ट को दिलाने के इच्छुक छात्र नियत समय पर निम्न लिंक पर क्लिक कर परीक्षा दिला सकतें हैं https://bit.ly/yuva_exam_link. इस परीक्षा का परिणाम हमारे व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज @Yuva Raipur, टेलीग्राम चैनल @Yuva 2023 आदि पर भी देख सकतें हैं।
फ्री कोचिंग के लिए जाना पहचाना नाम है YUVA
“युवा” संस्था के संस्थापक एम. राजीव ने बताया कि कहने को तो हम छग पीएससी के नाम से मॉडल टेस्ट सीरीज की शुरूआत कर रहें हैं, लेकिन यह टेस्ट यूपीएससी और अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के अलावा एसएससी, रेलवे आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इसके अलावा इस टेस्ट को निःशुल्क रखने का उद्देश्य यह है कि निर्धन छात्रों को भी समान अवसर उपलब्ध कराना है।
देश के किसी भी हिस्से में रह रहे छात्रों को घर बैठे ही परीक्षा दिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ही हमारी संस्था मॉडल टेस्ट सीरीज को ऑनलाइन मोड में आयोजित कर रही है।