पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सीनियर्स ने जूनियर्स का किया अभिनंदन… देखें फ्रेशर्स पार्टी की तस्वीरें…

रायपुर। शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर (KTUJM, Raipur) में अभिनंदन 2.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीनियर्स ने जूनियर्स का वेलकम किया. “अभिनंदन 2.0” का आयोजन जनसंचार विभाग (Department of Mass Communication) में स्नातक (BAJMC) और स्नातकोत्तर (MAMC) के नवप्रवेशित छात्रों के लिए किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत “अरपा पैरी के धार” और सरस्वती वंदना के साथ की की गई.

संबोधित करते विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनसंचार विभाग (Mass Communication) के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती, विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार जेना और विभाग के अतिथि प्राध्यापक निलेश साहू, गुलशन कुमार शामिल हुए. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड के गानों ने थिरके स्टूडेंट्स

अभिनन्दन 2.0 में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड गानों में धमाकेदार प्रस्तुति दी. साथ ही मनोरंजन के लिए खेल का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, कविता, नृत्य एवं खेल के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया. भाविनी और स्वाति ने “दो धारी तलवार और ठुमकेश्वरी” गानों में प्रस्तुति दी. इस दौरान BAJMC थर्ड सेमस्टर के छात्रों ने कांसेप्ट डांस की प्रस्तुति दी. जिसमें कॉलेज लाइफ पर गानों के माध्यम से मनोरंजक तरीके बताया.

कार्यक्रम में भाविनी सिंह और स्वाति प्रस्तुति देते हुए.

यूनिक अंदाज में जूनियर्स ने दिया इंट्रो

अभिनदंन के दौरान जूनियर्स ने यूनिक स्टाइल में अपना इंट्रो दिया. MAMC के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र विपूल ने मजेदार भाषण के साथ परिचय दिया. समीर साहू ने डांस, अभय गुप्ता और सचिन ने शायराना अंदाज में अपना परिचय दिया. इसी तरह BAJMC फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भी अपना परिचय चुटीले अंदाज में दिया.

परिचय देते जूनियर्स

पर्दे के पीछे के कलाकार

कार्यक्रम के सफल आयोजन के पीछे जनसंचार विभाग के MAMC चतुर्थ सेमस्टर और BAJMC तृतीय और पंचम सेमस्टर के विद्यार्थियों ने किया. कार्यक्रम का संचालन में सानिया जैन, अवंतिका श्रीवास्तव, यशपाल लोधी, विभांशु द्विवेदी ने किया.

जूनियर्स का स्वैग से स्वागत करने की तयारी में MAMC चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी
जूनियर्स का स्वैग से स्वागत करने की तयारी में BAJMC के विद्यार्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *