स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी, सौंपा ज्ञापन

रायपुर: बुधवार को शारीरिक शिक्षक (बीपीएड और एमपीएड) अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brojmohan Agrawal) से मुलाकात की। शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदेश में व्यायाम शिक्षक के 1440 पदों पर भर्ती के लिए ज्ञापन सौंपा।

शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी ने हेमन्त सर्वा ने बताया कि पूर्व में रमन सरकार के समय व्यायाम शिक्षक के पद पर भर्ती किया गया था। लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने घोषणा करने के बाद भी भर्ती नहीं निकाला। अभी हमने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि आगामी नई शिक्षा नीति के तहत व्यायाम शिक्षक के 1440 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किया जायेगी।

शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी ने दीपा साव ने कहा कि व्यायाम शिक्षकों की भर्ती होने से शासकीय स्कूलों के बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. जिससे छत्तीसगढ़ के स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। इस अवसर पर हेमन्त सार्वा, दीपा साव, मिथलेश समेत शारीरिक शिक्षक के अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *