सरायपाली. विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी जोर शोर के प्रचार प्रसार में जुटे है. सराईपाली विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा कांग्रेस के अलावा किस्मत लाल नंद भी जोगी कांग्रेस से मैदान में उतरे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चातुरी नंद प्रचार प्रसार के लिए माधोपाली पहुंची.
माधोपाली के ग्रामीणों ने चातुरी नंद का स्वागत किया. वहीं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए चातुरी नंद ने कहा की कांग्रेस सरकार बनते ही एक बार फिर किसानों का कर्जा माफ़ होगा, 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री होगा, गैस सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार किसान, गरीब और मजदूरों की हितैषी सरकार हैं.
इस दौरान कांग्रेस नेता श्याम तांडी, प्रदीप गुप्ता, कांग्रेस मंडल महामंत्री विजय नायक, युवा नेता प्रकाश नायक, लम्बोदर नायक, श्यामलाल नायक, तिलक नायक, अनिल चौधरी, रोहित चौधरी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे.