छत्तीसगढ़ के राजकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म देखेंगे अमिताभ बच्चन

सिम्बायसिस फिल्म फेस्टिवल में द सुपर राइडर्स की होगी स्क्रीनिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजकुमार दास के डायरेक्शन में बनी शोर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Short Film) “द सुपर राइडर्स” चयन “सिम्बायसिस फिल्म फेस्टिवल 2024” के लिए हुआ है। इस फेस्टिवल का उद्घाटन 27 जनवरी को अमिताभ बच्चन करेंगे.

राजकुमार दास व उनकी टीम द्वारा निर्देशित लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म “द सुपर राइडर्स” का चयन देश के सुप्रतिष्ठित संस्थान सिम्बायसिस यूनिवर्सिटी, पुणे द्वारा आयोजित “सिम्बायसिस फिल्म फेस्टिवल 2024” में हुआ है। देश के युवा फिल्मकारों की रचनात्मकता और सिनेमाई शिल्प को एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिए सिम्बायसिस फिल्म फेस्टिवल अपनी तरह का पहला आयोजन है जो नवोदित कलाकारों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा। विदित हो कि दिनांक 27 और 28 जनवरी को पुणे में आयोजित इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा किया जाएगा जिसमें देश भर से चुनी हुई 8 लघु फिक्शन फिल्मों तथा 8 लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

राजकुमार द्वारा निर्देशित लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म द सुपर राइडर्स मौत के कुएं के रोमांचकारी आकर्षण और उसमें काम करने वाले राइडर्स के जीवन और अनुभवों पर आधारित यह रचनात्मक डॉक्यूमेंट्री फिल्म गोवा, बेंगलुरु तथा रायपुर के प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में चयनित व पुरस्कृत की जा चुकी है।

इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य सलाहकार के रूप में सीनियर साउंड इंजिनियर प्रोसेनजीत डे ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, साथ ही बृजेश तिवारी, जयंत रॉय तथा जतिन जैन ने कैमरा संचालन तथा खुशबू सोनी ने सबटाइटल देने का काम किया है । इस फिल्म की सफलता में राजकुमार ने मारुति सर्कस के मैनेजमेंट तथा स्टंट राइडर्स की टीम का हार्दिक आभार जताया है।

आपको बता दें राजकुमार दास इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में शोध के छात्र हैं। इससे पहले भी इनकी कई फिल्मों का चयन देश और प्रदेश के अन्य फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। इस फिल्म को रायपुर आर्ट लिटरेचर और फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *