रायपुर: जैसे जैसे शाम ढल रही है, चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मोदी लहर में कोरबा के (Rampur) रामपुर प्रत्याशी फूलसिंह राठिया ने परचम लहराया है. कांग्रेस के फूलसिंह राठिया (Phool Singh Rathia) 22859 मतों से जीते हैं. दूसरे नंबर पर ननकीराम कंवर, तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी जगत राम राठिया और चौथे नंबर पर जोगी कांग्रेस प्रत्याशी बालमुकुन्द राठिया रहे.
कोरबा के चार विधानसभा में से एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है वहीँ दूसरी सीट पाली तानाखार में कांग्रेस को बढ़त है. कोरबा और कटघोरा विधानसभा भाजपा को बढ़त है.
रामपुर में बदलाव का ट्रेंड
छत्तीसगढ़ बनने के बाद 2003 और 2008 में भाजपा से ननकी राम कँवर जीत कर आयें. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. 2013 में कांग्रेस के श्यामलाल कँवर चुनाव जीते प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. इसी तरह 2018 में कांग्रेस लहर में बीजेपी के ननकी राम कँवर चुनाव जीते लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी.
इस बार 2023 में कांग्रेस के फूलसिंह राठिया चुनाव जीते और भाजपा की सरकार बन रही है. यानी साफ़ है रामपुर की जनता बीते दो बार से बदलाव पर भरोसा करती है. यानी परफॉर्मेंस पर वोट करती है. यहाँ का विधायक हमेशा विपक्ष में होने के कारण सरकार बहुत कम विकास कार्य करती है. इसका खामियाजा विधायक को होता है. उम्मीद है नई सरकार रामपुर की जनता को अनदेखा नहीं करेगी.