रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत @2047 आइडियास पहल का शुभारंभ किया। इसका वर्चुअल प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा, कुलसचिव डॉ. चंद्रशेखर ओझा, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
विकसित भारत @2047 का मुख्य आयोजन नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा वर्चुअल मोड में हुआ। इसका शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं विशेषकर विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से आवाहन किया कि देश की युवा ऊर्जा विकसित भारत @2047 के विजन में योगदान के लिए अपने दायरे से बाहर आकर सोचना होगा।
छत्तीसगढ़ राजभवन के दरबार हॉल में महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिश्चंद्र के सानिध्य में कार्यशाला आयोजित किया गया। इसमें राजभवन के सचिव, अधिकारी, राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय के कुलपति और प्राध्यापकों का प्रतिनिधित्व रहा। कार्यशाला में विकसित भारत, सशक्त भारतीय, सम्पन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था सुशासन एवं सुरक्षा, तथा विश्व में भारत आदि विषयों पर चर्चा की हुई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा, एसोसिएट प्राध्यापक पंकज नयन पांडे, शैलेंद्र खंडेलवाल, सहायक प्राध्यापक डॉ. आशुतोष मंडावी, डॉ. राजेंद्र मोहंती, डॉ. नृपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।